इंदौर

शगुन आर्केड में एटम्स सैलून, स्पा एंड स्किन केयर क्लीनिक पर छापा : हाई प्रोफाइल मामला : विदेशी महिलाएं भी शामिल

Paliwalwani
शगुन आर्केड में एटम्स सैलून, स्पा एंड स्किन केयर क्लीनिक पर छापा : हाई प्रोफाइल मामला : विदेशी महिलाएं भी शामिल
शगुन आर्केड में एटम्स सैलून, स्पा एंड स्किन केयर क्लीनिक पर छापा : हाई प्रोफाइल मामला : विदेशी महिलाएं भी शामिल

इंदौर : हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट फैमिली सलून और स्पा एंड स्कीन क्लीनिक के नाम पर चल रहा था.पॉश टाउनशिप में ये सेक्स रैकेट पिछले कई दिनों से चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी और युवतियों को युवकों के साथ रंगेहाथों पकड़ा है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच ने विजय नगर थाने के सामने शगुन आर्केड में एटम्स सैलून, स्पा एंड स्किन केयर क्लीनिक पर छापा मारा. सूत्रों से पूलिस को सूचना मिली थी कि यहां अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. क्राइम ब्रांच ने स्पा से युवतियों और कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. महिला थाना इंदौर और क्राइम ब्रांच ने मिलजुलकर एक अनैतिक काम को करते हुए 10 महिलाओं और 8 पुरुषों को पकड़ा है और पकड़े गए सभी पर कार्यवाही की जा रही है. खास बात यह कि देह व्यापार का यह धंधा विजय नगर थाने के 100 कदमों की दूरी पर चल रहा था और इसके पहले भी ऐसे ही छापा पड़ा था. इंदौर के महिला थाने और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर में एक और अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया और कुल 18 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए अनैतिक काम में लिप्त 4 से 5 विदेशी महिलाएं भी शामिल है. महिला थाना प्रभारी की मानें तो हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के शगुन आर्केड में एटम्स सैलून, स्पा एंड स्किन केयर क्लीनिक पर चल रहे मसाज पार्लर पर दबिश दी और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम द्वारा मारी गई रेड में कई विदेशी युवतियां और लड़के स्पा सेंटर से पकड़ाए हैं. खबर ये भी मिली कि फैमिली सैलून स्पा स्किन क्लीनिक के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी इसी स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर कई विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि एक साल के अंदर उसी जगह पर दूसरी बार क्राइम ब्रांच और महिला थाने ने दबिश दी है. विजय नगर थाने की सौ कदम की दूरी पर यह बिल्डिंग है. जहां पर यह देह व्यापार का धंधा चल रहा था. सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि क्या विजय नगर थाने को जानकारी नहीं थी. और थी तो इतने दिनों तक देह व्यापार करने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News