इंदौर
श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप का अन्नकूट महोत्सव 7 नवंबर को इंदौर में
Sunil Paliwal_Kailash Paliwal_Anil Bagora...✍️इंदौर। श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप सदस्य एवं माताजी के परम भक्त पंडित अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के युवाओं द्वारा 18 वर्ष पूर्व श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप की स्थापना कर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा माताजी के आशीर्वाद से ली गई, तब से लगातार 19 वें वर्ष के प्रवेश पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बड़े हर्ष के साथ पालीवाल समाज बंधुओं को हर्ष के साथ सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव की श्रृंखला में 6 नवंबर 2019 बुधवार को शाम 8.00 बजे से माताजी का जागरण एवं श्री सांवरिया रामायण मंडल इंदौर के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। अन्नकूट महोत्सव दिनांक 7 नवंबर 2019 गुरुवार को शाम 6.00 बजे माँ अन्नपूर्णा और राकड़ी माता की भव्य महाआरती के तद्पश्चात 56 भोग एवं शाम 7.00 बजे से भजन संध्या के साथ पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समस्त समाजबंधु शाम 7.00 से रात्रि 10.30 बजे तक महाप्रसादी ग्रहण करेगे। यह आयोजन पालीवाल समाज 24 श्रेणी सदस्यों के लिए आयोजित किया जा रहा है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में निवास करने वाले समाज सदस्यों के निवास स्थान पर विशेष रूप से आमंत्रण पास का वितरण किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर समाज बंधुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन की खास विशेषता यह रहती है कि श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के युवाओं के हाथ में सारी व्यवस्था की कमान रहती है। जिसकी हर कोई सराहना करते हुए, प्रशंसा करता है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, वन-वन ज्वेलर्स, शक्ति रोड़ ट्रांसपोर्ट कैरियर, वृंदावन स्वीट्स एवं चाट चौपाटी, पंडित हेमंत ललित जी पालीवाल, पालीवाल रेस्टोरेन्ट, जेसी मार्केंटिंग, जोशी कंस्ट्रक्शन, श्रीनाथ दूध दही भंडार, पालीवाल स्टोर्स, सांवरिया एव्हरफ्रेश, एम एंड एस ऑटोमोबाईल्स प्रा.लि, पालीवाल केटरर्स इंदौर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपील की।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal_Kailash Paliwal_Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...