इंदौर
पालीवाल समाज की बिटिया अनिष्का राजगुरू ने लहराया परचम
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
इंदौर । श्री गिरिराजजी एवं राधा रानी की कृपा से पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान सक्रिय समाजसेवक श्री अशोक राजगुरू की बिटिया अनिष्का राजगुरू ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। अनुष्कि राजगुरू पढ़ाई में शुरू से ही काफी होशियार रही। उसने अपनी सफलता का श्रेय माताजी श्रीमती विध्या राजगुरू, पिताश्री अशोक राजगुरू के साथ-साथ चोईथराम स्कुल माणिक बाग इंदौर के प्राचार्य, गुरूजनों एवं स्टाफ परिवार को दिया। कहते है कि परीक्षा में युवा लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते रहें। कामयाबी जरूर मिलेगी। अनुष्कि राजगुरू को पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल गौरव, पालीवाल किरण, पालीवाल सखी, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, प्रयास संस्था, पालीवाल रामायण मंडल, संस्था मेवाड, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, इंदौर मेरी पहचान, जय मेवाड़ रामायण मंडल, मातृशक्ति पालीवाल वाणी, जगदीश सेवा संगठन, पालीवाल सोशल ग्रुप, माँ शक्ति सेवा मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंडल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, पालीवाल जय अंबे ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों की ओर से ढेरों बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406