इंदौर
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हल्ला बोल कर दिया ज्ञापन
Anil Bagora
इंदौर। आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सभी शिक्षा विभाग से संबंणित संघों ने घेराव कर युक्तियुक्त करन में हुई विसंगति को सुधार कर जारी करने हेतु ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य विसंगति निम्न है।
1-पोर्टल पर छात्र संख्या एवं स्कूल में दर्ज संख्या में भारी असमानता है,जिसे सुधारा जाये।
2-नेत्रहीन, विकलांग, एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम भी सूची में है जो बड़ी विसंगति है।
3-मा.वि.में विषय वार पोस्टिंग आज दिनांक तक नही की गई है फिर कैसे शिक्षक को आप अतिशेष मान रहें हो। अत मा.वि.में दर्ज छात्र संख्या के मान से युक्तियुक्त करन किया जाये। यदि समय रहते इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो सभी संघ मिलकर जोरदार आंदोलन करेगे।
आज के प्रदर्शन में आप भी मौजूद थे
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सभी शिक्षा विभाग से संबंणित संघों के सर्वश्री तर्तीय वर्ग शा.कर्म.संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बौयत, जिला अध्यक्ष राजकुमार पांडे, तहसील अध्यक्ष आर.के.शर्मा. वरिष्ठ नेता यौधराज पटेल, डाक्टर रजनी पांडे, अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश यादव, शा.अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, प्रांतीय महामंत्री अशोक मालवीय, पवन मोहनीया, आनंद हार्डिया, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य, सोहन परमार, शिक्षक काँग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, आलोक परमार, अजाक्स संघ के जिला सचिव विमल जारवल, आदर्श शिक्षक मंच के भगवती पंडित, आजाद अध्यापक संघ सभागीय अध्यक्ष के.के.आर्य आदि नेतागण मौजूद थे।
फोटो - ज्ञापन का वाचन करते डॉ रजनी पाण्डे एव ंसाथ में साथीगण
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...