इंदौर

354 वीं शाखा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का भव्य शुभारंभ हुआ

Sunil Paliwal(पालीवाल वाणी �
354 वीं शाखा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का भव्य शुभारंभ हुआ
354 वीं शाखा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का भव्य शुभारंभ हुआ

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण शाखा कनाड़िया रोड़ के प्रबंधक श्री विपिन प्रेमशंकर जोशी(सुबेदार) ने पालीवाल वाणी संवाददाता को बताया कि 354 वीं शाखा का शुभारंभ क्षैत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक सुश्री उषा ठाकुर एवं श्री के.टी.राघवेन्द्र बैंक के चेयरमेन के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर बैंक के चेयरमेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में 14 जिलोें में बैंक कार्यरत होकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। बंैक का कुल डिपाजिट राशि 8000 करोड़ का है एवं शुद्व लाभ 102 करोड़ होकर गैर निष्पादित संपŸिायां सिर्फ 3 प्रतिशत ही है। मध्यप्रदेश मंे केवल तीन ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं उसमंे हमारी बैंक ने अपने छोटे-छोटे पंखों से विगत इस वर्षांे में एक लंबी छलांग आपके स्नेह को देखते हुए भरी हैं। इंदौर में वर्तमान में 10 शाखाएं कार्यरत हैं। इस शुभ अवसर पर अतिथियांे को स्वागत बैंक के महाप्रबंधक श्री आर.के.गुप्ता एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डोंगरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिक संगठन संचार नगर इंदौर के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सर्वश्री रमेशकुमार शर्मा, सेवानिवृŸा पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह दुआ, हरित त्रिवेदी, आर. सी.निगम, देवीलाल व्यास का शाल श्रीफल के साथ बैंक अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियांे एवं बैंक के सानिध्य में हितग्राहियांे को करीब एक करोड़ के ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक श्री विपिन प्रेमशंकर जोशी(देलवाड़ा) द्वारा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कालरा ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News