इंदौर

पार्षद श्री अश्विन शुक्ल के अर्थक प्रयासों से मिली सेंट्रल लाईट की सौगात

Narendra bagora
पार्षद श्री अश्विन शुक्ल के अर्थक प्रयासों से मिली सेंट्रल लाईट की सौगात
पार्षद श्री अश्विन शुक्ल के अर्थक प्रयासों से मिली सेंट्रल लाईट की सौगात

इंदौर। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री अश्विन शुक्ल के अर्थक प्रयासों से वार्ड क्रमांक 10 आज सेंट्रल लाईट से जगमागा उठा। सेंट्रल लाईट का शुभारंभ शहर की प्रथम महापौर मालिनी गौड़, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री अश्विन शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवियों की मौजूदगी में हुआ। पार्षद श्री अश्विन शुक्ल ने कहा कि भाजपा हमेशा जनहित में काम करने पर विश्वास करती है, क्षैत्र की समस्याओं को हमने पहचाना है। उसी कड़ी में आज क्षेत्र की जनता के लिए सेंट्रल लाईट के रूप में सौगात हमें महापौर जी, विधायक जी के सहयोग से मिली है। आप सब भी कार्यकर्ताओं, क्षेत्र की जनता की ओर से आप का आभार प्रकट करता हुं। इस दौरान नितिन कश्यप, राजकुमार यादव मित्र मंडल, सोनु यादव, नितेश जोशी नरेंन्द्र बागोरा, विजय जोशी (पार्षद), शुभम शर्मा, संगीता विश्वस्त, शुभम पटेल, लखन गोदिया, प्रथम जी, मनीष चैधरी, संजय कश्यप इत्यादि ने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री अश्विन शुक्ल को बधाई देकर उनका अभिनंदन किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News