इंदौर
एक माँ की मार्मिक अपील-हर संभव...मदद किजिए
महेश जोशी, अनिल बागोरा ✍️इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री राधेश्याम पिता स्व. मोतीलाल जी बागोरा (ग्राम.सुंदरचा) हाल मुकाम 37, पीरगली, (मस्जिद के पीछे), इंदौर, मध्यप्रदेश का गोकुलदास अस्तपताल में गंभीर रूप से बीमार होने पर आईसीयु रूम में भर्ती है। ओर अभी तक परिजनों ने इलाज हेतु लगभग आठ लाख रुपये खर्च हो गये है। परिजनांे की आर्थिक हालत दिनों-दिन काफी कमजोर हो गई है। श्री बागोरा परिवार ने पालीवाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज सहित कई सामाजिक संगठनों एवं सहयोगियो के माध्यम से आदर पूर्वक विन्रम अपील है कि बीमार बेटे के इलाज के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान कर समाज के बेटे का जीवन बचाने में अपना अतुल्य योेगदान जितना संभव हो सके मदद किजिए... हो सकता है कि आपकी मदद से मेरा बेटे को नया जीवनदान मिल जाए...एक मां की एक छोटी सी विनति- श्रीमती मोहनी बाई मोतीलाल बागोरा।
बैंक का नाम :- स्टेट बैंक आफ इंडिया
*बैंक का खाता :- 20183710568*
*IFSC : SBIN 0030015*
*खातेदारी का नाम :- श्रीमती मोहनी बाई मोतीलाल बागोरा*
*www.paliwalwani.com*
अपीलकर्ता...आप ओर हम, पालीवाल वाणी समाचार पत्र
सुरेश दवे - कार्यकारिणी सदस्य, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर
’आप भी अपना नाम इस सूची में जोड़ सकते है..’
1. पालीवाल गौरव-सुरेश भोलीराम जी दवे, कैलाश जी दवे रूपये 1100
2. पालीवाल वाणी- अनील जी बागोरा, सुनील जी पालीवाल रूपये 1100
3. श्री हरलाल जी पालीवाल रूपये 1100
4. श्री श्याम जी जोशी रूपये 500
5. श्री विजय जी बागोरा रूपये 2100
6. श्री श्याम जी दवे-अध्यक्ष
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर- रूपये 2500
7. श्री शिवलाल जी पालीवाल-कार्यकारिणी सदस्य
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर, रूपये 500.
8. श्री अनिल जी दवे- शिक्षामंत्री
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर, रूपये 500.
9. श्री गोपीलाल जी व्यास-भवनमंत्री
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर, रूपये 500
10. श्री घनश्याम स्व. दुर्गाप्रसाद जी व्यास इंदौर, रूपये 500
11. श्री ललित मांगीलाल जी पुरोहित गुडला (दुबई) रूपये 1100
12. श्री महेश डालचंद जी जोशी इंदौर रूपये 800
13. श्री धर्मनारायण जी पुरोहित - कार्यकारिणी सदस्य
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर 500
आभार:- मंहगाई के दौर में आपके द्वारा दी गई अतुल्य मदद के लिए बागोरा (सुंदरचा) परिवार आभार व्यक्त करता है।
नोट:- अधिकतम जानकारी के लिए सभी सहयोगकर्ता से संपर्क कर सकते है।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महेश जोशी, अनिल बागोरा ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...