इंदौर

श्री कनिष्क जोशी अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगे

Ayush Paliwal
श्री कनिष्क जोशी अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगे
श्री कनिष्क जोशी अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगे

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए आज का दिन अनगिनत खुशियां की बहार वाला रहा। आज जहां सीबीएसई ग्रेस मार्क्स के साथ सभी झोनों में 12 वीं का रिजल्ट घोषित परिणाम में कई प्रतिभाशालीयों ने पालीवाल समाज एवं परिजनों को खुशियां दी वही पालीवाल समाज के श्री हितेंद्र जोशी सुपुत्र कनिष्क जोशी ने आज राष्ट्रीय स्तर के दौर में 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने और राज्य स्तरीय दौर में 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद कक्षा 3 के लिए स्पेलबी इंटरनेशनल के इंटरनेशनल चेपियनशिप फेरी (चौथे/अंतिम दौर) के लिए अर्हता प्राप्त की। वह अब 9 जुलाई 2017 को अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर और श्रीलंका के तीसरे मानक छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। विद्याश्रम सागर पब्लिक स्कुल पाहुटा, जोधपुर, राजस्थान के प्रतिभाशाली छात्र कक्षा तीसरी के श्री कनिष्ठ जोशी ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर समाज को अंचभित कर दिया। पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई।
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के सहमंत्री, कांग्रेसी नेता श्याम बालकृष्ण दवे (बामन टुकडा) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते बताया कि श्री कनिष्क जोशी बचपन से ही बहुत चंचल ओर हर बात को सही साबित करने वाला रहा। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने गया तब ही कहा दिया था कि में अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता का टॉपर बनकर सबको खुशियां दुंगा। उसकी बात से सिद्व होता है कि श्री कनिष्ठ जोशी 9 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय स्पेलबी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर और श्रीलंका के तीसरे मानक छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर जरूर परचम लहरायगा।

श्री कनिष्ठ जोशी को हार्दिक बधाईयां का दौर शुरू

श्री कनिष्ठ जोशी की सफलता पर जहां परिजनों ने जमकर खुशियां बांटी वही पालीवाल समाज की प्रमुख संस्थाओं में सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इदौंर अध्यक्ष भुरालाल व्यास, एवं कार्यकारिणी सदस्य रेवाशंकर पुरोहित, श्याम दवे, अनिल दवे, देवकिशन पुरोहित, पूर्णाशंकर पुरोहित, सोहन पुरोहित, पुरूषोत्तम बागोरा, मदन बागोरा, जमनालाल व्यास, तुलसीराम भट्, लेहरू बागोरा, मेनारिया समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष जसराज मेहता सहित गणपत मेहता, अनिल पुरोहित, भेरू जोशी, राजेश जोशी, पालीवाल वाणी समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंडल, श्री चारभुजा सेवा मंडल, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति, संस्था दवे ग्रुप, बालक बागोरा मित्र मंडल, संस्था मेवाड, संस्था शिखर, पालीवालन जय अंबे ग्रुप, भैरूनाथ मनास मंडल, पालीवाल न्यूज, इदौंर मेरी पहचान, संस्था युवा, छत्रीबाग, संस्था प्रयास, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंडल, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, सुरेश दवे, राजेश पुरोहित, संतोष जोशी, भोलाशंभु बागोरा, तरूण महाराज, यश व्यास, धनेश दवे, अरविंद दवे, आदि ने श्री कनिष्ठ जोशी को हार्दिक बधाई दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-आयुष पालीवाल

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News