देश-विदेश

घंटों नहीं मिनटों में दे देते भारत को जवाब... पाक के मंत्री ने उगला जहर

Paliwalwani
घंटों नहीं मिनटों में दे देते भारत को जवाब... पाक के मंत्री ने उगला जहर
घंटों नहीं मिनटों में दे देते भारत को जवाब... पाक के मंत्री ने उगला जहर

पाकिस्तान : एक तरफ पाकिस्तान में इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इमरान हर दांव लगाकर अपनी कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. लेकिन इमरान के मंत्रियों का बड़बोला बयान कम नहीं हो रहा है. बीते रोज जहां इमरान ने भारत की तारीफ की तो दूसरी ओर उनके मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़बोला बयान देकर भारत के खिलाफ जहर उगला. कुरैशी ने पाकिस्तान की धरती में गिरी भारतीय मिसाइल पर बड़बोला बयान दिया. कहा कि घंटों नहीं मिनट लगते हमें जवाब देने में. भारत को नहीं भूलना चाहिए कि हम भी परमाणु शक्ति हैं.

घंटों नहीं मिनट में देते भारत को जवाब

कुरैशी ने पिछले महीने भारत की ओर से पाकिस्तान में उतरी एक मिसाइल की आकस्मिक आग के बारे में बात करते हुए कहा कि आकस्मिक गोलीबारी के कारण "आकस्मिक युद्ध" हो सकता था. "जब भारत ने गलती से पाकिस्तान में अपनी मिसाइल दागी, तो मैंने कहा कि वह आकस्मिक मिसाइल एक आकस्मिक युद्ध का कारण बन सकती थी. कुरैशी यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि हम भी परमाणु शक्ति हैं. इसलिए हमे भारत को जवाब देने में घंटों नहीं मिनट लगते.

शनिवार को पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव नहीं होने के लिए सत्ताधारी पीटीआई के नेता पूरा जोर लगा रहे हैं. एक दिन पहले जहां इमरान खान जनता की दुहाई देते हुए भारत की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि भारत को दुनिया की कोई भी शक्ति कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि उन्होंने अपनी साख बनाई है. लेकिन पाकिस्तान के साथ अभी ऐसा नहीं है. मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के खिलाफ जहर उगलना जारी रखा.

कश्मीर का राग भी अलापा : कुरैशी ने पाक संसद में कश्मीर का राग अलापा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, क्या भारत के कब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है? पाकिस्तान की चिंताओं पर मुद्दे हैं. वे उस पर चुप क्यों हैं? क्या जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमारा मुद्दा नहीं है? अगर हम उन्हें एक स्टैंड लेने के लिए कहते हैं तो वे कहते हैं कि नहीं, इसे द्विपक्षीय रूप से करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News