देश-विदेश

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का चीफ अल-जवाहिरी

Paliwalwani
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का चीफ अल-जवाहिरी
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का चीफ अल-जवाहिरी

अमेरिका : आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका ने एक बार फिर से बड़ा प्रहार किया है. अमेरिका (US) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत एक सीक्रेट ऑफरेशन में अल-कायदा (Al-Qaeda) चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को हवाई हमले में रविवार सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर मार गिराया. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने खुद इसकी पुष्टि की है. अल-जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में सीआईए की तरफ से किए गए ड्रोन हमले में ढेर कर दिया गया. 

एफबीआई की तरफ से मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की है. इसमें अल-जवाहिरी को मृत घोषित कर दिया गया है. अल-जवाहिरी की मौत की खबर 2 दिन बाद सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अलकायदा सरगना ने "अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था.

उन्होंने कहा अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा. अधिकारियों ने कहा कि जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी में थे जब ड्रोन ने उस पर दो मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि मौके पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News