स्वास्थ्य

Health Tips : आंखों के लिए हानिकारक होती है लू, जा सकती है रोशनी : ऐसे करें बचाव

paliwalwani
Health Tips : आंखों के लिए हानिकारक होती है लू, जा सकती है रोशनी : ऐसे करें बचाव
Health Tips : आंखों के लिए हानिकारक होती है लू, जा सकती है रोशनी : ऐसे करें बचाव
  • गर्मीयां शुरू हो चुकि हैं.
  • गर्मी में चलने वाली लू होती है हानिकारक.
  • सेहत पर पड़ता है बुरा प्रभाव.
  • हेल्दी आंखों के लिए क्या करें.

Health Tips : इस समय देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान लू चलने का खतरा भी बढ़ रहा है। लू की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डिहाइड्रेशन काफी खतरनाक हो सकता है। लू की वजह से आंखों को भी नुकसान होता है। आइए जानते हैं कि आंखों का बचाव कैसे करें।

अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू तक दिया है। वहीं आने वाले दिनों में लू भी चलने लगेगी, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। हीट वेव का असर शरीर के कई हिस्सों पर पड़ सकता है। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। लू आंखों की सेहत के लिए भी खतरनाक है। गर्मियों में ज्यादा तापमान आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। लू से आंखों मे जलन, रेडनेस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, तेज धूप से आंखों में इंफेक्शन का जोखिम भी रहता है।

लू से जा सकती है आंखों की रोशनी

हेल्थ एक्सपर्ट्स लू को लेकर अलर्ट करते हैं। उनका कहना है, कि इसकी वजह से कॉर्निया के खराब होने का खतरा रहता है। जिसकी वजह से आंखों की रोशनी तक जा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लू से आंखों में कॉर्नियल बर्न जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। जिसकी वजह से कॉर्निया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इससे दिखाई देना तक बंद हो सकता है। इसके अलावा हीट वेव के साथ धूल-मिट्टी से भी आंखों को बचाना चाहिए, वरना एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे लोग जिनका हाल ही में मोतियाबिंद, लेसिक या ग्लूकोमा की सर्जरी हुई है, उन्हें लू से बचकर रहना चाहिए।

लू लगने का क्या कारण है

जब लंबे समय तक गर्म तापमान में रहते हैं, तो लू लगने का खतरा ज्यादा हो सकता है। धूप में ज्यादा काम करने वालों को भी लू लग सकता है। लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से कई तरह की दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।

हीट वेव से आंखों को कैसे बचाएं

  • घर से बाहार जाते समय हमेशा सनग्लास लगाकर लगाएं, इससे आपकी आंखें सुरक्षित रहेंगी।
  • आंखों को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोएं।
  • दिन में दो से तीन बार आंखें अच्छी तरह धोएं।
  • शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी समय-समय पर पीते रहें।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News