दिल्ली
महंगाई का एक और वार : फिर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुआ इजाफा, जाने कितना हुआ दाम
Paliwalwaniएलपीजी सिलिंडर की कीमत ने एक बार फिर आम आदमी को बहुत बड़ा जटका दिया है। बतादे के इस महीने से रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी) की कीमत में वृद्धि हुई है। ज्यादातर लोग उम्मीद कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से मोदी सरकार रसोई गैस के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल (पेट्रोल-डीजल की कीमत) की कीमतों में राहत दे सकती है। हालांकि गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन कीमत जस की तस बनी हुई है. यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर है। पिछले महीने की तुलना में एक सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत
1 दिसम्बर से नई दिल्ली में एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2100 रुपये को पार कर गई है। दो महीने पहले कीमत 1,733 रुपये थी लेकिन 1 दिसंबर 2021 को यह बढ़कर 2,101 रुपये हो गई है। मुंबई में आज 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,051 रुपये हो गई है। कोलकाता में 19 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2,174.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,234 रुपये है।
पिछले तीन महीनों में रसोई गैस की कीमतों में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है
महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
दिसंबर 2101 2177 2051 2234
नवम्बर 2000.5 2073.5 1950 2133
अक्टूबर 1736.5 1805.5 1685 1 867.5
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। कोलकाता में कीमत 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 6 अक्टूबर के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।