अपराध

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुरैना शहर में दो युवकों ने खुद को मारी गोली

paliwalwani
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुरैना शहर में दो युवकों ने खुद को मारी गोली
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुरैना शहर में दो युवकों ने खुद को मारी गोली

मुरैना. मुरैना शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एक ने आधी रात को लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारी। दूसरे ने अल सुबह कट्टे से सिर में गोली मारकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। खुदकुशी के दोनों ही मामलों को कोई प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा है, तो कोई भारत-पाकिस्तान मैच पर लगे सट्टे से।

पुलिस हर एंगल से दोनों ही प्रकरणों की जांच में जुटी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटरबक्स क्षेत्र में हुई है, जहां 18 साल के रेहान पुत्र सिराज अली खान ने रात 1 बजे बंदूक से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है, कि रेहान के बड़े भाई इमरान खान नगर निगम मुरैना में कर्मचारी हैं, उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी की है। प्राथमिक जांच में प्रेमप्रसंग की बातें सामने आ रही हैं।

पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर में सोमवार तड़के 5 बजे हुई, यहां नहर किनारे बने परी मैरिज गार्डन के बाहर 24 साल के पवन उर्फ सोनू उपाध्याय ने कट्टे से सिर में गोली मार ली। गोली लगने से सोनू उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई।

मैरिज गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कट्टे से खुदकुशी की घटना कैद हो गई। मृतक सोनू मूलरूप से नावली गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में कृष्णा बिहार कालोनी बड़ोखर में रहता है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खुदकुशी से पहले सोनू ने फोन पर किसी से बात की है।

खुदकुशी का यह मामला प्रेम प्रसंग के अलावा भारत-पाकिस्तान मैच पर लगे सट्टे से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा मृतक का कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा है, जिनमें दो-तीन केस पहले से दर्ज हैं। स्टेशन रोड एसआइ रवि गुर्जर ने बताया, कि मृतक के फोन की काल डिटेल निकलवा रहे हैं। खुदकुशी किस कारण की, इसकी हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News