अपराध

सेक्स रैकेट : एक रात का प्रति लड़की 10 हजार रुपये : 8 लड़कियों सहित दलाल को पुलिस ने पकड़ा

paliwalwani.com
सेक्स रैकेट : एक रात का प्रति लड़की 10 हजार रुपये : 8 लड़कियों सहित दलाल को पुलिस ने पकड़ा
सेक्स रैकेट : एक रात का प्रति लड़की 10 हजार रुपये : 8 लड़कियों सहित दलाल को पुलिस ने पकड़ा

पंजाब. सेक्स रैकेट में पकड़ी गई सरगना का नाम निशा है, उसने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. निशा ही रॉयल एस्टेट के एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चलाती थी. जो एक रात का प्रति लड़की दस हजार रुपये लेती थी. पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा कर आठ लड़कियों सहित दलाल को पकड़ा. थाना जीरकपुर प्रभारी दीपइंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इस धंधे में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया. एएसआई केवल सिंह ने देह व्यापार के धंधे की सरगना निशा के फोन नंबर पर बातचीत कर उसके साथ सैटिंग की. उन्होंने कुछ लोगों को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा. जब पुलिस ने सभी को घेरे में ले लिया, तो रॉयल एस्टेट की छवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 603 में छापेमारी कर गिरोह को गिरफ्तार किया. (फोटो-अमर उजाला)

ये खबर भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News