अपराध

इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही

Paliwalwani
इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही
इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही

इंदौर : अवैध शराब व्यापार निगरानी रखने हेतु  कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त  राज नारायण सोनी के निर्देशन एवम् कंट्रोलर डॉक्टर राजीव द्विवेदी एवं श्री लखन लाल ठाकुर के नेतृत्व  में महू आबकारी की कार्यवाही जारी है. आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठोर द्वारा सूचना के आधार पर चोरल सिमरोल रोड पर घेराबंदी कर एक टाटा मेजिक वाहन से तलाशी लेने पर 10 पेटी देशी  मसाला मदिरा की जप्त की गईं. जप्त मदिरा 90 बल्क लीटर है. जप्त मदिरा और वाहन का सम्मिलित  बाज़ार मूल्य  दो लाख पचपन हज़ार रुपए है. प्रकरण में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया. प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क(2)के तहत कायम किया गया. प्रकरण में आरक्षक सावन सिसोदिया अजय चंद्रवाल की प्रमुख भमिका रही. आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील मालवीय की महतवपूर्ण भूमिका रही. प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34(1) क(2)के तहत कायम किया गया. प्रकरण में विवेचना जारी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News