अपराध

Google Play Store : गूगल ने हटाए गए भारतीय ऐप्स को पुनः स्थापित किया, मंत्री ने बुलाई अफसरों की मीटिंग

paliwalwani
Google Play Store : गूगल ने हटाए गए भारतीय ऐप्स को पुनः स्थापित किया, मंत्री ने बुलाई अफसरों की मीटिंग
Google Play Store : गूगल ने हटाए गए भारतीय ऐप्स को पुनः स्थापित किया, मंत्री ने बुलाई अफसरों की मीटिंग

Google Play Store : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले शनिवार सुबह इसको लेकर बताया था कि ‘इन ऐप्स पे पेमेंट’ मामले में गूगल को भारतीय ऐप्स को डीलिस्ट करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने विवाद को सुलझाने के लिए आगामी हफ्ते में गूगल और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग का आयोजन किया है.

गूगल की ऐप बिलिंग पॉलिसी पर था विवाद

दरअसल गूगल ने 10 कंपनियों के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था, जिन्होंने गूगल की ऐप बिलिंग पॉलिसी का विरोध किया था. गूगल ने बताया कि इन ऐप्स को हटाने का निर्णय कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के नए निर्देशों केअनुसार लिया गया है. इन एप्स को 3 साल का लंबा समय दिया गया था. लेकिन इन एप्स ने इसे मानने से इनकार कर दिया.

स्टार्टअप्स की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता

वहीं इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की. भारत बहुत स्पष्ट है, हमारी नीति बहुत स्पष्ट है. हमारे स्टार्टअप्स को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसकी उन्हें आवश्यकता है. मुझे उम्मीद है कि गूगल अपने दृष्टिकोण में उचित होगा. हमारे पास एक बड़ा बढ़ता हुआ स्टार्टअप इकोसिस्टम है और उनके हितों की रक्षा करना जरूरी है.

इन-पेमेंट फीस पर आपत्ति

दरअसल गूगल इन-ऐप पेमेंट पर 11% से 26% तक चार्ज लेता है, जिसका विरोध भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा किया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक यह फीस एंटीट्रस्ट अथॉरिटीज के नए निर्देशों के खिलाफ है, जिसने इसे 15% से 30% कम करने के आदेश दिए थे. गूगल का कहना है कि यह फीस इस इकोसिस्टम की ग्रोथ और पब्लिसिटी में योगदान करती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News