अपराध

भाजपा की पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े हत्या में गैंग बॉस का कनेक्शन, नया खुलासा

paliwalwani.com
भाजपा की पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े हत्या में गैंग बॉस का कनेक्शन, नया खुलासा
भाजपा की पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े हत्या में गैंग बॉस का कनेक्शन, नया खुलासा

कर्नाटक. बेंगलुरु में बीजेपी की पूर्व महिला पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. रेखा कादिरेश बेंगलुरु के चेलावाडीपाल्या वार्ड से बीजेपी की पार्षद रह चुकी थीं. 24 जून 2021 को दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पारिवारिक रंजिश का अंदेशा जाहिर किया है. इस हत्या के मामले में रेखा के ही पति की बड़ी बहन माला राजकन्नन का नाम सामने आया है, जिन्हें इलाके में ’गैंग बॉस’ के नाम से भी जाना जाता है और उनका पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा कादिरेश की हत्या के मामले में पुलिस अब माला राजकन्नन की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस को हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश होने का शक भी है. माला रेखा के पति कादिरेश की बड़ी बहन हैं. फरवरी 2018 में कादिरेश की भी दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या में माला की कथित भूमिका सामने आने की एक वजह भी है और वो ये कि रेखा की वजह से ही माला राजनीति में नहीं आ पा रही थीं. इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि रेखा ने अपने आसपास 20 से 30 भरोसेमंद युवाओं को साथ रखा था. उसने माला और उसके परिवार को पैसे देना भी बंद कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले नगर निगम के चुनाव में माला लड़ना चाहती थीं, लेकिन रेखा ने उन्हें मना कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, माला और उसके साथ कई बार गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, माला के साथ जुड़ीं कई महिलाओं पर जेल के अंदर गांजा सप्लाई करने के आरोप भी लग चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News