अपराध
अपराध अपडेट : चंदन नगर पुलिस की कार्यवाही, दो आरोपी और गिरफ्तार
paliwalwani.comइंदौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में राशन माफियाओं के विरूद्ध थाना चंदन नगर पर दो अपराध दर्ज किए गए थे. उक्त अपराध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 सहित आईपीसी की धारा 420, 409, 120बी के तहत कार्यवाही की गई है. उक्त दोनों अपराधों में लगभग 9 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. जिनकी तलाश हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन 1 राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन 2 प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय बी पी एस परिहार अन्नपूर्णा इंदौर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था. उक्त निर्देशों के पालन में मुखबिर द्वारा सूचना पर विश्वास कर तत्काल चंदन नगर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची व दो आरोपियों 1. पन्नालाल पिता गोवर्धनलाल जोशी उम्र 59 साल निवासी भोलेनाथ कालोनी इंदौर व 2. आशा पति प्रकाश जोशी उम्र 60 साल निवासी दुर्गा कालोनी मरीमाता इंदौर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया व बाद एक आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है व एक आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि संदीप पोरवाल, प्रआर राजभान, आर पंकज सांवरिया, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक सिंह पंवार एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही.