अपराध
जमीन को लेकर खूनी जंग : तीन सगे भाइयों की भाई ने कर दी हत्या
Paliwalwaniछपरा :
जमीन विवाद में तीन सगे भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा पचुआ बाजार की है. जहां जमीन के झगड़े में एक शख्स ने 5 लोगों को चाकू मार दी. इस घटना में उसके ही तीन भाइयो की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों में स्वामी नाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो का नाम शामिल है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया रहा है. हालांकि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पंचुआ पंचायत के गांगवा गांव में ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय हीरा महतो के चार बेटे हैं, इनके बीच जमीन बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. जिसमें शनिवार देर रात को जमकर चाकूबाजी हुई. स्वर्गीय हीरा महतो के तीन बेटों की चाकू लगने से मौत हो गई.
इस घटना में घायल पंकज महतो ने बताया कि लालू महतो से बीती रात जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद मारपीट हुई फिर लालू महतो ने चाकू से हमला कर अपने ही तीन भाइयों को जख्मी कर दिया, जिसमें तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद लालू महतो फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चारों भाइयों में पुश्तैनी जमीन को लेकर काफी लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. जमीन में हिस्सेदारी को लेकर लालू महतो और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया. हमले में तीन भाई 57 वर्षीय राजेश्वर महतो, 48 वर्षीय दिनेश महतो और 45 वर्षीय स्वामीनाथ महतो की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.