अपराध

अधेड़ उम्र के प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

Paliwalwani
अधेड़ उम्र के प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति को उतारा मौत के घाट
अधेड़ उम्र के प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

बैतूल। जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करा दी। आरोपी महिला का एक व्यक्ति के साथ बीते 10 साल से अफेयर चल रहा था। जिसकी खबर उसके पति को लग गई। इसके बाद आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान महिला ने अपने पति का मुंह दबा लिया तो उसके प्रेमी ने व्यक्ति के पेट और सीने पर चाकू से 19 वार किए। जिससे मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पत्नी ने लाश को नहला भी दिया।

पूरा मामला शाहपुर के कछार गांव का है।जिसमें पुलिस ने महज 15 दिन में इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।

दरअसल शाहपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि कछार गांव में रहने वाले ओमप्रकाश राव की किसी ने हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश करने कछार गांव पहुंची, इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के परिजन ने शव को घटनास्थल से हटाकर घर ले आए, और उस शव को नहला भी दिया है। वहीं इस दौरान आरोपी पत्नी ने पुलिस अज्ञात बदमाश द्वारा पति की हत्या की जाने की बात भी कही गई ।

प्रेमी के साथ दिया वारदात को अंजाम

आरोपी पत्नी अनसुइया बाई ने कहा बताया कि उसका गांव में ही रहने वाले रामविलास यादव ​के साथ तकरीबन 10 साल से अवैध संबंध है। जिसकी खबर ओमप्रकाश को लग गई थी, इसके बाद ओमप्रकाश ने रामविलास से मिलने पर पाबंदी लगा दी ​थी। 16 फरवरी को एक शादी में पति और दोनों बेटे गए हुए थे। वहीं विवाह समारोह से ओमप्रकाश रात में करीब साढ़े 12 बजे घर आ गया, तो वहां रामविलास के उसकी पत्नी पीछे के कमरे में मौजूद थी। जिसके बाद ओमप्रकाश ने गुस्से में पत्नी को धमकी दी कि अब पंचायत बुलाकर तेरे भाई और पिता के सामने तेरी सच्चाई लेकर आऊंगा।

झगड़ा करने के बाद रामविलास अपने घर व मृतक ओमप्रकाश खेत पर सोने के लिए चला गया। रात करीब 3 बजे अनसुइया प्रेमी रामविलास के साथ खेत पर गई, जहां खाट पर लेटे पति ओमप्रकाश का मुंह उसने कपड़े से दबा लिया, वहीं रामविलास ने चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

सुबह फैलाई मौत की खबर

सुबह आरोपी अनसुइया ने अपने बेटों को देरी का हवाला दिया, और अपने पति को दिखवाने बेटों को खेत पर भेज दिया। जिसके बाद बेटों ने आकर पति की हत्या के बारे में बताया। इसके बाद वह रामविलास को लेकर खेत पहुंची। वहां से रोते हुए शव को घर ले आई। यहां पर आरोपी महिला ने लाश को अच्छे से नहलाकर खून के धब्बों को साफ ​कर दिया। हालांकि जब ग्रामीणों ने पास पड़े कपड़े में खून लगा देखा तो पुलिस को बुलाया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News