चित्तौड़गढ़

मेनारिया समाज के सेवाभावी श्री पृथ्वीराज मेनारिया का निधन

Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi
मेनारिया समाज के सेवाभावी श्री पृथ्वीराज मेनारिया का निधन
मेनारिया समाज के सेवाभावी श्री पृथ्वीराज मेनारिया का निधन

जावदा । मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी जावदा के श्री पृथ्वीराज कजोड़मल जी मेनारिया का कल दिनांक 15 सितंबर 2020 मंगलवार को रात्रि कालीन जावदा तहसील निम्बाहेडा में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 सितंबर 2020 बधुवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास जावदा-निम्बाहेड़ा जिला चित्तोड़गढ़, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री रंगलाल मेनारिया के बड़े भाई एवं रामचंद्र मेनारिया, भगवती लाल मेनारिया, गणेश मेनारिया के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री गोपाल मेनारिया एवं श्री बलवंत  मेनारिया ने पालीवाल वाणी को दी। श्रीमती मंगनी बाई मेनारिया के निधन पर विभिन्न संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की। 

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshii..✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News