चित्तौड़गढ़
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मन्नालाल जी पुरोहित का निधन
मधुसुदन पालीवालअरनियाँ जोशी :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मन्नालाल जी पुरोहित का 95 की आयु में दुखद निधन आज दिनांक 14 फरवर 2023 को ग्राम. अरनियाँ जोशी जिला चित्तोड़गढ़, राजस्थान में हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को दोपहर 12.30 बजे निज निवास अरनियाँ जोशी जिला चित्तोड़गढ़, राजस्थान से अरनियाँ जोशी मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री देवीशंकर जोशी, मांगीलाल जोशी के पूज्यनीय पिताजी एवं शुभम जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी पत्रकार श्री मधुसुदन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.