बॉलीवुड

बिग बॉस 17 में भी दिखेगा 8 Youtubers का जलवा, इनके गेम प्लान के क्या आगे फीके पड़ेंगे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान!

Pushplata
बिग बॉस 17 में भी दिखेगा 8 Youtubers का जलवा, इनके गेम प्लान के क्या आगे फीके पड़ेंगे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान!
बिग बॉस 17 में भी दिखेगा 8 Youtubers का जलवा, इनके गेम प्लान के क्या आगे फीके पड़ेंगे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान!

Bigg Boss 17 : सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन जल्दी ही शुरू होने जा रहा है. 15 अक्टूबर को इस शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर होगा. नए सीजन को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट भी देखते ही बन रहा है.  एक्साइटमेंट हो भी क्यों ना क्योंकि इस सीजन बिग बॉस के घर में बहुत कुछ नया होने वाला है. कंटेस्टेंट्स दिल और दिमाग के साथ पूरा गेम खेलते नजर आएंगे. शो के प्रीमियर से पहले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 17' में कई फेमस यूट्यूबर्स कंटेस्टेंट बन आ रहे हैं, जो एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को भी पीछे छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं बिग बॉस के नए सीजन में घर में कौन-कौन से यूट्यूबर्स दिख सकते हैं...

अरमान मलिक 

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले यूट्यूबर में पहला नाम अरमान मलिक (Armaan Malik) का है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अरमान अपनी पहली वाइफ पायल के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

पायल मलिक 

अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक (Payal Malik) भी फेमस यूट्यूबर हैं. वो अपना खुद का ब्लॉग चलाती हैं. उनके मिलियंस फॉलोवर्स हैं. पायल का बिग बॉस हाउस में देसी अंदाज देखने को मिल सकता है.

अनुराग डोभाल 

यूके राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं. अनुराग को 'बिग बॉस ओटीटी 2' का भी ऑफर मिला था, तब वो शो में नहीं आए थे.

कीर्ति मेहरा

इस लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा  (Kirti Mehra) का नाम भी जोर-शोर से चल रहा है. कीर्ति ने एक ब्लॉग के जरिए खुद एक हिंट दिया था. 

सम्राट गौर 

फेसम यूट्यूबर सम्राट गौर (Samrat Gor) भी बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्राट गौर शो में अपनी सूझबूझ से एल्विश यादव को पीछे छोड़ सकते हैं.

हर्ष बेनिवाल 

बिग बॉस 17 में जो यूट्यूबर्स आने वाले हैं, उनमें हर्ष बेनिवाल (Harsh Beniwal) का नाम भी चल रहा है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्ष सलमान खान के शो के नए सीजन का हिस्सा बनकर घर में आ सकते हैं.

सनी आर्या 

इस लिस्ट मे एक और यूट्यूबर सनी आर्या (Sunny Arya) का नाम भी है, जो चैनल तहलका प्रैंक के नाम से फेमस हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी को बिग बॉस 17 के लिए ऑफर मिला है.

सबा इब्राहिम 

बिग बॉस 17 में दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी देखने को मिल सकती हैं. सबा काफी मशहूर यूट्यूबर हैं, जिनके बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका खुद का ब्लॉग चलता है.

कौन हैं एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान

बता दें कि मशहूर यू्ट्यूबर एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट थे. शो में एल्विश और अभिषेक का गेम प्लान हर किसी को खूब पसंद आया था. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स बन आने वाले यूट्यूबर को देख फैंस एल्विश और अभिषेक को भी भूल सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News