बॉलीवुड

Katrina Wedding deal with Amazon Prime : अगले साल रिलीज होगी विक्की और कैटरीना की शादी, अमेजॉन प्राइम से 80 करोड़ में हुई डील

Paliwalwani
Katrina Wedding deal with Amazon Prime : अगले साल रिलीज होगी विक्की और कैटरीना की शादी, अमेजॉन प्राइम से 80 करोड़ में हुई डील
Katrina Wedding deal with Amazon Prime : अगले साल रिलीज होगी विक्की और कैटरीना की शादी, अमेजॉन प्राइम से 80 करोड़ में हुई डील

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। दोनों गुरूवार को 7 फेरे लेकर बॉलीवुड के नए पावर कपल बन जाएंगे। शादी से पहले होने वाले फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन वेन्यू के अंदर से एक भी तस्वीर सामने नहीं आ रही है। खबर है इसके पीछे एक बड़ी वजह है। विक्की और कैटरीना की शादी का टेलीकास्ट ओटीटी  पर होगा।  इसके लिए एक बड़ा समझौता भी हो गया है।

80 करोड़ में हुई है डील

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलिकास्ट राइट्स की डील ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम से की है। इस डील से विक्की और कैटरीना ने मोटी रकम कमाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये डील 80 करोड़ में हुई है। इस डील की वजह से ही कैटरीना और विक्की ने अपने गेस्ट से एनडीए साइन करवाया है ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहले शादी की कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ना हो।

अगले साल रिलीज होगा वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कैटरीना की शादी की वीडिया साल 2022 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसमें उनके रोके से लेकर राजस्थान में हुई शादी की सभी रस्मों को दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि  2019 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भी अपनी शादी की सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से सौदा किया था। विक्की और कैटरीना की शादी में 120 गेस्ट शामिल होने वाले हैं। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के सभी कार्यक्रम चल रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News