बॉलीवुड

Bigg Boss 18 : सलमान के शो में जाने पर ट्रोल हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, बोले- बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को सही राह…

Pushplata
Bigg Boss 18 : सलमान के शो में जाने पर ट्रोल हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, बोले- बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को सही राह…
Bigg Boss 18 : सलमान के शो में जाने पर ट्रोल हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, बोले- बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को सही राह…

Bigg Bos 18 : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इस वक्त18 में जाने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। Bigg Bos 18 के प्रीमियर पर अनिरुद्धाचार्य पहुंचे थे और उन्होंनेके साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट्स से बात की। इस बीच कथावाचक के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, एक में वो इंटरव्यू के दौरान बता रहे हैं कि उन्हें ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया, लेकिन ये उनके धर्म के खिलाफ है तो वो शो में नहीं जाएंगे। दूसरे वीडियो में वो बता रहे हैं कि 3 महीने शो में रहने के लिए मना करने के बाद मेकर्स चाहते हैं कि वो कुछ घंटों के लिए आएं। अब उनके बिग बॉस के शो के लिए दिए बयान को लेकर उनकी ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर कथावाचक ने सफाई दी है और बताया है कि वह शो में क्यों गए थे।

एक वीडियो सामने आया है, जो एक कथा का है। इसमें अनिरुद्धाचार्य कह रहे हैं, “लो भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं ‘बिग बॉस’ में गया। Bigg Boss में जो जाता है न वो तीन महीने के लिए उस घर के अंदर चला जाता है और मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं मैं तो आपके बीच में हूं। जब मैंने पूरी तरह से मना कर दिया कि मैं आपके बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा तब उन्होंने कहा कलर्स टीवी वालों ने बिग बॉस की टीम ने, महाराज जी एक काम करिए, जो 18 लोग यहां अतिथि बनकर जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइये।”

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “तो अब आप ही बताइये मुझे अतिथि बनकर जाना 2 घंटे के लिए सही था या गलत था। मैं अतिथि बनकर भी क्यों गया, उसका भी एक कारण था। कारण ये है कि ये बताओ संत को अच्छी ही अच्छी जगह में जाना चाहिए या बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को सही राह पर लाने का प्रयास करना चाहिए।

यूजर्स के कमेंट्स

अनिरुद्धाचार्य की इस बात पर लोग मजे ले रहे हैं। कुछ का कहना है कि महाराज जी ने ‘बिग बॉस’ में जाकर बिग बॉस को ही ट्रोल कर दिया। दूसरे यूजर ने लिखा, “3 महीने के लिए ही जाते, पूरा देश आपसे कुछ सीख पाता।”

क्यों हो रहे ट्रोल?

अनिरुद्धाचार्य ने एक इंटरव्यू में ‘बिग बॉस’ के शो को ठुकराने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, “अब उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शो के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं, “अभी मेरे पास ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया, करोड़ों का ऑफर था, मैंने ठुकरा दिया। मैं तो भीख मांगता हूं तब गौरी गोपाल (गौशाला) में सेवा चलती है। यदि मैं भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़ों का ऑफर ठुकरा सकता हूं कि वो मेरे धर्म के खिलाफ है तो आपका गुटखा बेचना क्या सही है।”

शो शुरू होने से ठीक पहले उन्हें Bigg Boss 18 के सेट के बाहर देखा गया, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद उन्हें प्रीमियर पर देखा गया। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रह थे, उन्हें 3 महीने के लिए बुलाया जा रहा था, फिर उन्होंने मना किया तो 20 दिन और अब दो दिन के लिए बुला रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News