बॉलीवुड

बबीता जी ने खरीदा अपने सपनों का घर, मुनमुन दत्ता ने शेयर की फोटोज

Paliwalwani
बबीता जी ने खरीदा अपने सपनों का घर, मुनमुन दत्ता ने शेयर की फोटोज
बबीता जी ने खरीदा अपने सपनों का घर, मुनमुन दत्ता ने शेयर की फोटोज

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर में दिवाली को सेलिब्रेट किया. मुनमुन ने अपने नए घर में दिवाली के जश्न की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं और नए घर की झलक दिखाई है. उन्होंने अपने घर के अलग-अलग लोकेशंस पर तस्वीरें खिंचवाई हैं. इन तस्वीरों में मुनमुन और उनका घर दोनों ही खूबसूरत लग रहे हैं. मुनमुन दत्ता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि नया घर खरीदना उनके सपने का सच होने जैसा है. नया घर खरीदने पर बबीताजी काफी खुश हैं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर मुस्कान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुनमुन ने गुलाबी रंग के लहंगे के साथ पीले रंग का सीक्विन्ड ब्लाउज पहना हुआ है. इसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं. मुनमुन ने अपने नए घर और बालकनी में की झलक फैंस को दिखाई है, जोकि रोशनी से जगमगा रही है. इन तस्वीरों में हम उनके नए घर में दिवाली की सजावट देख सकते हैं. 

मुनमुन ने इन तस्वीरों के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी बिजी शूटिंग शेड्यूल और अपने नए घर को सजाने के बीच में जूझती रहीं. मुनमुन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "नया घर नई शुरुआत. इस तरह एक देर से दीवाली पोस्ट. नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. एक बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच, बहुत बीमार पड़ गई, ठीक भी हो गई... लेकिन अपने नए घर में एक नई जर्नी शुरू करने के लिए बिल्कुल एक्साइटेड हूं. और एक सपना सच हो गया., सोशल मीडिया से बहुत जरूरी ब्रेक लिया, मां और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ क्वैलिटी टाइम बिताया, उनके साथ अपने तरीके से एक शांतिपूर्ण दिवाली मनाई..

मैं आज जहां भी हूं, बिना किसी मदद के ग्राउंड जीरो से शुरू करके मुझे खुद पर बहुत गर्व है. मेरी मेहनत और ईमानदारी रंग लाई और मैं धन्य हूं." इसके साथ ही मुनमुन ने उम्मीद जताई की सबकी दिवाली अच्छे से बीती होगी. उनके नए घर के लिए इंडस्ट्री से उनके दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News