बिजनोल
पालीवाल समाज के युवा श्री घनश्याम जोशी का निधन : अंतिम यात्रा दोहपर 3 बजे
Nanalal Joshi-Narendra Paliwal
बिजनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के वरिष्ठ समाजसेवी गोपीलाल जी जोशी के सुपूत्र श्री घनश्याम जोशी (बबलू) का दिनांक 22 जनवरी 2021 को बिजनोल में दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 : 00 बजे निज निवास बिजनोल जिला राजसमंद, राज. से प्रस्थान कर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार होगा। उक्त जानकारी नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





