बिजनोल। अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज की बैठक का आयोजन जयमाला वाटिका बिजनोल में किया गया। जिसमें 52 मंडलों के समाज के सदस्यों एवं पंचो के द्वारा सामाजिक कुरीतियों एवं अन्य रीति-रिवाज पर वैचारिक मंथन किया। उक्त बैठक में सर्वश्री अध्यक्ष गणेश दास वैष्णव की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष बलवंत वैष्णव, युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव सरदारगढ के मुख्य अतिथियों में और जिला अध्यक्ष शिव दास वैष्णव, युवा जिला अध्यक्ष प्रह्लाद वैष्णव, मेवाड़ मंडल महंतों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन हुआ।
बैठक में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा सामाजिक कुरीतियों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात समाज के सामाजिक कार्यक्रम में धोवरा कपड़ा प्रथा और बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य नशा युक्त सामग्री के वितरण करने जैसी प्रथाओं पर सर्वसहमति से सामाजिक बुराइयों को बंद करने का निर्णय लिया गया। उसके साथ ही आए दिन सामने आ रहे वैवाहिक विघटन पर चर्चा की गई। वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर गणेशदास वैष्णव निझरना को सर्वसहमति से मनोनीत किया गया और 52 मंडलों की निर्णय कमेटी का गठन किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बलवंत वैष्णव, युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव सरदारगढ, जिलाध्यक्ष प्रह्लाद वैष्णव, लक्ष्मणदास वैष्णव तासोल, सोहन दास वैष्णव, मांगीदास वैष्णव, बजरंग वैष्णव आगरिया, अशोक वैष्णव गांव गुड़ा, मांगी दास वैष्णव, दिलीप वैष्णव, भैरू दास वैष्णव, प्रभु दास वैष्णव, शंकर दास वैष्णव, सुरेश दास वैष्णव, घनश्याम दास वैष्णव, जमना दास वैष्णव, बालू दास वैष्णव, मिट्ठू दास वैष्णव सरवड़िया खेडी आदि को नियुक्त किया गया। बैठक के समापन पर में आयोजनकर्ता किशनदास, भेरूलाल, जमनादास वैष्णव (बिजनोल) का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमलेश वैष्णव, दिलीप वैष्णव नाथद्वारा, भरत वैष्णव, मांगीदास वैष्णव, मुकेश वैष्णव, बजरंग वैष्णव सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....