बिजनोल
अलविदा...यादों में जिंदा है...थे...और सदा रहेंगे...तृतीय पूण्य स्मरणः श्रीमती मोहनी बाई जोशी
Sunil paliwal-Anil bagoraबिजनोल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मोहनी बाई पति श्री नानालाल जोशी (गांव.बिजनोल) के तृतीय पूण्य स्मरण दिवस पर परिजनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गये सद्कार्यों को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। तृतीय पूण्य स्मरण दिवस पर शत्...शत्...नमन...।
श्रद्वानवत् :- सर्वश्री नानालाल जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी सौ. झमकु देवी, प्रेमशंकर-सौ. गोमती, छगन-प्रविणा, दिनेश-जमना, चंद्रकांत, मगन-सौ. दुर्गा, सुरेश-सौ. रेखा, रविशंकर-सौ. लीला, विकासश् पार्थ, सोनू, गरिमा, दक्षराज, रितिका, स्वाती जोशी एवं लालावत पिरवार बिजनोल-नाथद्वारा एवं समाज अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, शिक्षामंत्री अनिल दवे, सहकोषमंत्री जयकिशन पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल, जीआर पालीवाल, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, जमनालाल व्यास, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजा नवयुवक मंडल बिजनाल, श्री चरणा श्याम भक्त मंडल, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल, पालीवाल किरण, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, सांवरिया रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, पालीवाल सोश्यल ग्रुप, जय जगदीश सेवा संगठन, श्री सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल आदि ग्रुप संगठनों की ओर से शत्...शत्...नमन।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...