बिजनोल
श्री कालिका माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 से
Nanalil joshiबिजनोल। पालीवाल समाज 44 श्रेणी बिजनोल वर्तमान इंदौर में निवास करने वाले श्री डालचंद पिता हरिराम ने अपनी पुस्तैनी मकान अपने परिजनों को भेेंट स्वरूप दिया। जिस पर परिजनों ने अपनी ओर उनकी पांच बेटियों ने अपने पिता की इच्छानुसार गांव में पुस्तैनी मकान पर नवनिर्मित एक भव्य श्री कालिका माँ के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 अप्रैल से बिजनोल जिला राजसमंद में आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रथम दिन हेमाद्रि संकलप, दस विधि स्नान, प्रायश्चित् पंचगव्य पान, सहित भव्य स्थल मात्रिका पूजन वरूण कलश 121 सहित सुबह से ही आयोजन प्रारंभ होगें। 23 अप्रैल को सुबह देवतार्चन, यज्ञ आहूूति एवं देवी सहस्त्र कलशाभिषेक मूर्ति स्थापना व मुख्य कलश स्थापना के साथ दोपहर को ध्वजारोहण 12.15 बजे से यज्ञ पूर्णाहूति व प्रधान आरती होेगी। शाम को महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्री कालिका माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव में काफी उत्साह ओर मंदिर में आकर्षित करती हुई विद्युत सज्जा भी की जा रही है।
उक्त जानकारी भाजपा नेता श्री नरेन्द्र बागोरा ने पालीवाल वाणी को देते हुए बताया कि श्री डालचंद जोशी एवं गोवर्धनलाल, शंकरलाल, फतेहलाल, धनश्याम, श्याम जोशी सहित समस्त साडोत परिवार आयोजन में शामिल होकर भव्य आयोजन के साक्षी बनेगें। आयोजन में जोशी परिवार की ओर से राजेश, अमित, विपिन, कुंतेश्वर, मयंक, प्रतिक, पुष्कर, पीयुष, भावेश, वैभव, कन्हैया, लक्षराज, विनीत, मानस, ऋत्विक, एवं समस्त जोशी परिवार बिजनोल इस दौरान व्यवस्था संभालेगें।
पालीवाल वाणी से - नानालाल जोशी
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...