भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2021 के पांच संकल्प
Anil Bagora...Sunil Paliwalभोपाल । नए वर्ष 2021 का स्वागत है। इस साल मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है और वह है 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश"। सुशासन व कानून-व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार, किसान कल्याण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और अधोसंरचना का विकास नए साल में हमारी सरकार की प्राथमिकता के मुद्दे होंगे। इनके अलावा महिला सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, समृद्ध प्रदेश पर भी काम किया जाएगा। आम आदमी को कोई तकलीफ न हो, योजनाओं के लाभ के साथ आय-जाति प्रमाण पत्र जैसे छोटे-छोटे काम ऑनलाइन हो जाएं।
● ये संकल्प हैं : उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना के संकटकाल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और नया वर्ष हमें खुशहाली की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पानी बिजली के क्षेत्र में मप्र बहुत बेहतर स्थिति में है। अब हमें आत्मनिर्भर होना है। इसके लिए सारा रोडमैप तैयार कर लिया है। नए साल में इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। हमारा लक्ष्य युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए निवेश पर काम चल रहा है। साथ में पर्यटन क्षेत्र में भी विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूह से लेकर उनके उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराएंगे। हमारा यह भी लक्ष्य है कि अगले तीन साल में हम प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बना लें।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora...Sunil Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406