भोपाल
सीएम से मुलाकात के लिए धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, समर्थन में पहुंचे कमलनाथ : 23 जनवरी को हो सकती है, मुलाकात
Paliwalwaniभोपाल : श्यामला हिल्स स्थिति सीएम हाउस के चारों तरफ बेरिकेडिंग लगी है, चारों तरफ से रास्ते बंद कर दिए गए हैं. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाहर धरना देने बैठ गए हैं. यह पहला मौका है जब कमलनाथ भी दिग्विजय सिंह के साथ धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज की तरह शुक्रवार को सुबह पौधा लगाने मुख्यमंत्री आवास से स्मार्ट सिटी पार्क के लिए निकले थे. तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया. कांग्रेस के दो दिग्गज दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ एक साथ धरने पर बैठे। साथ में पीसी शर्मा भी हुए शामिल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी पहुंचे दिग्विजय सिंह के धरने पर. थोड़ी देर पहले फोन पर दिग्विजय को दी थी आने की सूचना. छिंदवाड़ा से दो दिनों के दौरे से लौटकर सीधे धरनास्थल पहुंचे कमलनाथ. दिग्विजय सिंह के समर्थक कार्यकर्ताओं ने किया भजन.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कसा तंज : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दिग्विजय सिंह के समय मांगने के तरीके पर तंज कसा है. उन्होंने इसे तालिबानी हरकत बताते हुए कहा है कि वे समय मांग रहे हैं कि अड़ीबाजी कर रहे हैं- एक राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा शोभा नहीं देतीहै. इधर हंगामे के बीच खबर है कि शिवराज सिंह चौहान ने अब दिग्विजय सिंह को मिलने के लिए 23 जनवरी 2022 को बुलाया है.