ऑटो - टेक
Samsung Galaxy M52 5G Offer : 64 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा 29% डिस्काउंट, जानिए कहां से खरीदे
Paliwalwaniसैमसंग के Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 29 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें सैमसंग ने बीते साल 2021 में अपने M सीरीज के 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस सीरीज के स्मार्टफोन में सैमसंग ने 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी थी। जो इस स्मार्टफोन को इस प्राइस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन से बेहतर बनाती है।
Samsung Galaxy M52 5G पर डिस्काउंट – ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्टेड सैमसंग गैलेक्सी M52 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये है इस स्मार्टफोन को आप 29 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डील में आपको सीधे 7,684 रुपये का फायदा होगा।
इसके अलावा Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये है जिसे 27 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर सीधे 10000 रुपये का फायदा होगा।
Samsung Galaxy M52 5G के फीचर्स – सैमसंग के Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7-inch की सुपर AMOLED Plus FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। वहीं इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा फोटो के शौकीन के लिए इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 MP, 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M52 5G के स्पेसिफिकेशन – सैमसंग के इस में क्वालकॉम एसडीएम 778G ऑक्टा कोर 2.4GHz,1.8GHz प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 mAh की दमदार बैटरी दी है। वहीं इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड v11.0, वन यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।