ऑटो - टेक

धमाल मचाने आ रहा है Oppo : सस्ते दाम में मिलेगा 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Oppo Pad, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 16 घंटे

Paliwalwani
धमाल मचाने आ रहा है Oppo : सस्ते दाम में मिलेगा 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Oppo Pad, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 16 घंटे
धमाल मचाने आ रहा है Oppo : सस्ते दाम में मिलेगा 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Oppo Pad, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 16 घंटे

Oppo कंपनी ने अपने इस टेबलेट के ऊपर से एक ग्लोबल इवेंट में पर्दा उठाया था| ओप्पो पेड में 120hzरिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जायेगी, इसके अलावा इसको तिन स्टोरेज वेरियंट के साथ लोंच किया जाएगा| 64gb, 128gb और 256gb| इसमें आपको तिन कलर आप्शन मिलेगा, ब्लेक, पर्पल और सिल्वर| तो आइये चलते है Oppo Pad की कीमत, स्पेक्स और फीचर के बारेमे|

Oppo Pad स्पेक्स और फीचर

Oppo Pad में 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जायेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा| इसके पिक्शल रेजोल्यूशन की बात करे तो 2560×1600 होगा| इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा| इसका टॉप वेरियंट यानी की 256gb वाले वेरियंट में 33w का फ़ास्ट चार्जिंग और 8360 mah की बेटरी दी जायेगी| यह करीब 16 घंटे तक वीडियो प्ले बेक देगा|

Oppo Pad की कीमत

फ़िलहाल यह टेबलेट चीन में तक सिमित है, लेकिन इसको भारत मेभी लोंच किया जा सकता है| इसकी चीनी कीमत को भारतीय रुपयों में तब्दील करे तो, इसके 6gb रेम और 128gb स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 27,500 के आसपास रहेगी| इसके 6gb रेम और 256gb स्तोरेग वाले वेरियंट की कीमत 32,300 रुपये के आसपास रहेगी और इसके टॉप मॉडल यानी की 8gb रेम और 256gb स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 38,800 रुपये के पास रहेगी|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News