ऑटो - टेक
Car Loan : यहां मिल रहा इतना सस्ता कार लोन आपने कभी सोचा भी नहीं होगा?, सस्ते कार लोन का क्या है फायदा, जानिए
Paliwalwaniभारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट कहर मचाए हुए हैं। ऐसे में अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी कार से ही कहीं आना-जाना चाहते हैं। ऐसे में अपनी कार को लेकर लोगों का रूझान बढ़ा है। अपनी कार के सपने सच करने के लिए अगर पैसे का इंतजाम नहीं हो पाता है तो कई बैंक कार की कीमत का 100 फीसदी फाइनेंस कर देते हैं। संयोग है कि इस समय कार लोन पर ब्याज दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
कहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन
पैसाबाजार डॉट कॉम से मिली जानकारी के अनुसार इस समय सबसे सस्ते ब्याज दर पर कार लोन पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है। पीएनबी में ब्याज दर 6.65 फीसदी से शुरूआत होती है। इस बैंक के कार लोन का उच्चतम ब्याज दर 8.75 फीसदी है। इस समय कार लोन बाजार का यही सबसे प्रतिस्पर्धी दर है। अन्य बैंक, चाहे सरकारी या हो प्राइवेट, सभी में कार लोन पर ब्याज की दर इससे ज्यादा ही है।
SBI में सात फीसदी पर लोन
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी सस्ती कार लोन उपलब्ध कराने में कोई पीछे नहीं है। इस बैंक से यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कार लोन लेते हैं तो आपको सात फीसदी सालान ब्याज पर भी लोन मिल सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बैंक ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी का डिस्काउंट देता है। अन्य कार के लिए इस बैंक में ब्याज की दर 7.20 सक 7.95 फीसदी है।
यूनियन बैंक भी पीछे नहीं
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) भी न्यूनतम ब्याज दर पर कार लोन देने में कोई पीछे नहीं है। इस बैंक में कार लोन पर ब्याज की दर 7.15 फीसदी से 7.50 फीसदी है। सरकारी क्षेत्र के ही यूको बैंक में तो सिर्फ एक ही दर सवा सात फीसदी रखी गई है। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में कार लोन का इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी है।
आईसीआईसीआई बैंक में क्या रेट
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में कार लोन पर इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी से 9.50 फीसदी ब्याज लिया जा रहा है। आईडीबीआई बैंक में कार लोन पर ब्याज दर 9.20 से 9.90 फीसदी है। निजी क्षेत्र के ही फेडरल बैंक में 8.50 फीसदी पर कार लोन मिल रहा है। आरबीएल बैंक में कर लोन पर ब्याज दर 12 से 14 फीसदी है तो सिटी यूनियन बैंक में 12.25 से 12.75 फीसदी पर कार लोन मिल रहा है।