ज्योतिषी
Budhaditya Rajyog: होली बाद गुरु राशि में बनेगा पावरफुल बुधादित्य राजयोग, इन राशि वालों को मिलेगा अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा
PALIWALWANI
Budhaditya Rajyog In Meen: ज्योतिष शास्त्र मुताबक समय- समय पर ग्रह गोचर करके शुभ और राजयोग का बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीनव और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस साल रंग वाली होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि होली के अगले दिन 15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जहां वह बुध के साथ युति बनाएंगे। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति से 1 साल बाद बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुधादित्य राजयोग आप लोगों के लिए सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से दूसरे स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपका बैंक बैलेंस इस दौरान पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा। आपको करियर में भी इस दौरान काफी अच्छे अवसर मिलने वाले हैं।जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन हो सकेगा। परिवार के लोगों के साथ संबंध में सुधार होगा और मधुरता बढ़ेगी। रिश्ते पहले से बेहतर हो सकेंगे। व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है।
वृष राशि (Meen Zodiac)
बुधादित्य राजयोग वृष राशि के जातकों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है वहीं इस अवधि में आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं कारोबारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील पर साइन कर सकते हैं, तो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी। निवेश करने का विचार लाभदायक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए योजना काम की साबित हो सकती हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से दशम स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही धन वृद्धि के योग बनेंगे। बिगड़े काम को पूरा कर सकेंगे। जीवन में चल रहा तनाव दूर हो सकेगा। वहीं इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे लाभ होगा।