आपकी कलम

विनम्र आभार : शिवलाल पालीवाल -पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य

paliwalwani.com
विनम्र आभार : शिवलाल पालीवाल -पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य
विनम्र आभार : शिवलाल पालीवाल -पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य

जय चारभुजा नाथ की 

आदरेंशु. : मेरे सभी सम्माननीय आदरणीय वरिष्ठ जनों कनिष्ठ जनों एवं सभी मेरे आशीर्वाद दाताओं मार्गदर्शन देने वाले अगाध प्रेम बांटने वाले सभी शुभचिंतकों का जिन्होंने आज मेरे जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से या सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामना संदेश प्रेषित किए हैं. मैं सभी को सादर नमन करता हूं कि जीवन की अति व्यस्तम कार्यशैली में से समय निकालकर मेरे जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी महानुभावों बुद्धिजीवी ने शुभकामनाएं प्रदत्त की चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से हो या मुझे व्यक्तिगत फोन या रूबरू मिलकर शुभाशीष व आशीष भरे संदेश दिए हैं. मैं अभीभूत हूं मैं भावविभोर हूं. मैं आभारी हूं मैं विस्मित हूं इस अपनत्व को पाकर स्नेह भरे आशीष वचनों से. मैं गर्वित हर्षित तथा प्रफुल्लित हूं मुझे अभिमान है आप सभी मेरे अपनों के सामने मैं नतमस्तक हूं आप सभी मेरे अनमोल धरोहर है. प्रभु चारभुजा नाथ आपके इस अपनत्व को बनाए रखें यही अनुनय विनय और प्रार्थना उस अनंत शक्ति परमात्मा से करता हूं, अस्तु आदर सहित सभी का आत्मीय आभार सदैव आपका ऋणी आप सभी का प्रेम और वात्सल्य शुभाशीष इसी प्रकार मिलता रहे.       

शिवलाल पालीवाल (इसरमंड)

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मध्यप्रदेश पुलिस इंदौर. 

विशेष आग्रह :  ‘‘दो गज की दूरी और मास्क जरूरी’’ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन स्वयं करें और दुसरों से भी कराएं...।।

नमस्कार

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News