एप डाउनलोड करें

सांसद के पक्ष में वोट मांगने गई विधायक को मतदाताओं ने सुनाया खरी खोटी

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 15 May 2024 09:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कौशाम्बी. भाजपा सांसद द्वारा आयोजित पाल समाज की सभा में पहुँचे अनुसूचित जाति के लोगो से कहा कि यहां कोई जरूरत नहीं 

टेडीमोड /कौशाम्बी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में वोट मांगने विधायक पूजा पाल गांव क्षेत्र में गई थी जहां मतदाताओं ने विधायक पूजा पाल को जमकर खरी खोटी सुनाई है. पूजा पाल और उनके समर्थकों के साथ जनता की जमकर नोकझोक हुई है. भाजपा सांसद के समर्थन में पहुंची विधायक पूजा पाल और उनके समर्थक मायूस होकर लौट आए.

वर्तमान सपा विधायक चायल पूजा पाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा सांसद प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में प्रचार प्रसार करने गांव क्षेत्र गयी थी. दो बार के सांसद तीसरी बार लोकसभा कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में वोट मांगने के लिए पूजा पाल पल्टीपुर पहुंची. पत्रकार को कवरेज करने से मना किया गया. गुलाब पाल प्रधान करनपुर भी साथ में गए थे, जो कि भाजपा के पक्ष में वोट मांगने के लिए वहां ग्रामीणों के साथ गुंडई करते हुए नजर आए. इस पर नाराज ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई.

गुलाब पाल प्रधान ने कहा कि यह पाल समाज की सभा है, इसमें अनुसूचित जाति की कोई जरूरत नहीं है. इस पर ग्रामीण नाराज हो गए. जिस पर जनता की खूब कहा सुनी हुई. ग्राम प्रधान मतदाताओं से गुंडई करते नजर आए. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है, एक बार फिर जमकर छीछालेदर हुई है.

धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next