एप डाउनलोड करें

मतदाता जागरूकता रंगोली में तिर्वा देहात प्रथम-दिया संदेश-चारू पालीवाल का सुखद अनुभव

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani NEWS...✍️ Updated Tue, 23 Apr 2019 08:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कन्नौज। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रभारी के निर्देशन में जिले भर के शिक्षकों की रंगोली प्रतियोगिता मंडी समिति में आयोजित की गई। 81 न्याय पंचायतों के शिक्षकों की टीमों ने रंग-बिरंगे रंगो से कलाकृतियों को अपने हाथों से उकेरा और आम मतदाताओं को वोट करने का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में न्याय पंचायत तिर्वा देहात प्रथम, न्याय पंचायत मियागंज द्वितीय और न्याय पंचायत लोहामढ़ तीसरे स्थान पर रही। डीएम व सीडीओ ने प्रतिभागी शिक्षकों को सील्ड देकर सम्मानित किया।

मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप प्रभारी बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के निर्देशन में 81 न्याय पंचायतों की शिक्षक टीमों की शिक्षक रंगोली प्रतियोगिता मंडी समिति कन्नौज में संपन्न हुई। शिक्षकों ने रंगोली में रंग-बिरंगे रंगों से कलाकृतियां बनाकर मतदाताओं को मतदान करने का अनूठा संदेश दिया। शिक्षकों ने अपने हुनर से रंगों को कलाकृतियों में भरा। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सभी संकुल टीमों की रंगोली का मूल्यांकन कर शिक्षकों से मतदान के लिए दिए जाने वाले संदेशों को भी जाना। रंगोली की तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता, बीईओ तालग्राम नीलम वर्मा, बीईओ उमर्दा जयसिंह ने रंगोली का गहनता से मूल्यांकन कर अंक प्रदान किए। निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर न्याय पंचायत तिर्वा देहात प्रथम, न्याय पंचायत मियागंज द्वितीय और न्याय पंचायत लोहामढ़ तीसरे स्थान प्राप्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और सीडीओ एसके सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त रंगोली को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समस्त न्याय पंचायतों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर बीईओ अरविंद कुशवाहा, पवन दुबे, सुनील दुबे, ओपी वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

● चारू पालीवाल का सुखद अनुभव...

जिंदगी हर क्षण आपको कुछ ना कुछ नया सीखने का अवसर देती है....ऐसा ही एक अवसर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जनपद स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। मेरे लिए यह पहला अनुभव था जब मुझे जनपद में एक टीम के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना था, जो कि बेहद सुखद रहा। हमारी रंगोली की थीम, उसके रंग, स्लोगन आदि पर हमारी टीम ने अपना बहुमूल्य समय दिया एवं एक गहन सोच को रंगोली के माध्यम से दर्शाया...जिसका उद्देश्य आने वाले समय में राष्ट्र उत्थान हेतु मतदाताओं को जागरूक कर उनमें एक स्वस्थ सोच का निर्माण करना था। आदरणीय जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया एवं निर्णायक मंडल द्वारा चारू पालीवाल एवं टीम रंगोली की सराहना करते हुए जनपद में प्रथम स्थान से नवाजा गया। चारू पालीवाल ने कहा कि में आभारी हूँ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री शिव सिंह सहित समस्त ए.बी.आर.सी. गण उमर्दा, एवं हमारी एन.पी.आर.सी. श्रीमती बीना दीदी व अपनी टीम की जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखते हुए इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाया एवं मेरे विचारों को वरीयता दी,साथ ही समस्त शिक्षक साथी गणों की जिनकी दुआऐं निरंतर हमारे साथ रही।


● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next