एप डाउनलोड करें

सांसद को मच्छर ने काटा तो ट्रैन रुकवा, तुरंत करवाई डिब्बे की सफाई..., जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 25 Apr 2023 03:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई गोमती एक्सप्रेस (12419) ट्रेन में एटा के सांसद राजवीर सिंह यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्हें मच्छर ने काट दिया. फिर क्या था... सांसद महोदय ने शिकायत दर्ज करवाई और पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में रेलवे के असफर मौके पर पहुंचे और ट्रेन को रोककर पूरी बोगी में सफाई अभियान चलाया गया. बोगी की सफाई खत्म होने के बाद ही ट्रेन को वहां से आगे के लिए रवाना किया गया. दरअसल, सांसद के साथ यात्रा कर रहे मान सिंह ने ट्विटर पर ट्रेन में मच्छर काटने की शिकायत में लिखा था कि ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में सांसद राजवीर सिंह सफर कर रहे हैं. ट्रेन का बाथरूम गंदा है और मच्छर काट रहे हैं. इस वजह से सांसद जी का बैठना तक मुश्किल हो गया है.

इस ट्वीट के बाद अधिकारी हरकत में आए और ट्रेन को उन्नाव में रोका गया. इसके बाद पूरे डिब्बे की सफाई करवाई गई. मच्छर को भगाने के लिए पूरे बोगी में स्प्रे किया गया. इसके बाद ट्रेन को उन्नाव रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next