एप डाउनलोड करें

शख्स ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, FACEBOOK पर लाइव आकर की आत्महत्या, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 06 Nov 2021 07:03 PM
विज्ञापन
शख्स ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, FACEBOOK पर लाइव आकर की आत्महत्या, FIR दर्ज
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आगरा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव कर ट्रेन से कटकर की गई खुदकुशी के मामले में एक दारोगा सहित चार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर मृतक के परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। आगरा के सिकंदरा थाना के अंतर्गत रुनकता के गांव मांगरौल गूजर निवासी 19 वर्षीय कृष्ण मुरारी ने सोमवार सुबह 1 ट्रेन से कटकर जान दी थी। उसका मंगलवार को एक विडियो सामने आया था, जिसमें वो खुदकुशी की बात कर रहा था। उसने विडियो में कहा था कि उसे फर्जी केस में फंसा दिया गया। वह सेना में भर्ती होना चाहता था।

12000 रिश्वत लेने का आरोप भी

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

रुनकता चौकी के दारोगा केशव शांडिल्य ने 12 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी समझौता नहीं कराया। केस में चार्जशीट लगा दी। उसका सेना में भर्ती होने का सपना टूट गया। विडियो में कृष्ण मुरारी ने अपने चाचा लाखन, चाची लज्जा, चचेरे भाई मोनू और दारोगा केशव शांडिल्य का नाम लेते हुए कहा था कि इनकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया है कि मृतक के पिता देवेंद्र की तहरीर पर दारोगा केशव शांडिल्य सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दारोगा की भूमिका की जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

पुलिस पर लगाए ये आरोप भी

पुलिस ने कृष्ण मुरारी के आत्महत्या से पहले के सोशल मीडिया पर लाइव हुए विडियो की सीडी परिजनों से मांगी है। मरने से पहले का यह विडियो बताया गया है। इसमें रेलवे लाइन भी नजर आ रही है। उसने कहा था कि रुनकता चौकी चोर है। उसने फर्जी मुकदमे में ठीक से जांच नहीं की। उसे अपराधी बना दिया गया। इस कारण परिवार पर कर्ज हो गया। पंचायत में भी बात नहीं बन सकी। उधर, बेटे की मौत पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next