एप डाउनलोड करें

Mahakumbh 2025 : मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की क्यों?

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 03 Feb 2025 12:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश में एक बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली अब संदेह के घेरे में है। प्रशासन और शासन अपनी असफलता के कारणों को छिपाने के प्रयास में मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की और बदसुलूकी पर उतर आया है।

बड़े चैनल्स और मीडिया समूहों को मैनेज कर शासन-प्रशासन निश्चिंत हो गया था, लेकिन जब जांबाज और निष्पक्ष युवा जर्नलिस्टों ने यू-ट्यूब चैनल्स के माध्यम से ज़मीनी हकीकत को देश के सामने लाया, तो प्रशासन बौखला गया। इससे परेशान होकर अब प्रशासन बड़े मैनेज चैनल्स के जर्नलिस्टों से बदसुलूकी करने और धक्का-मुक्की पर उतर आया है।

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (NUJI) के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब कोटा के सहवरित कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार यतीश व्यास, प्रेस क्लब कोटा अध्यक्ष एवं जार कोटा ईकाई के मुख्य संरक्षक गजेन्द्र व्यास, प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य एवं जार कोटा ईकाई के संरक्षक संजीव सक्सेना, जार सदस्य प्रदीप अंशु तिवारी, सचिव हर्षा जादौन, सुनील टंडन, अजय गौड़ ने उत्तर प्रदेश प्रशासन की मीडिया कर्मियों से की गई बदसलूकी और धक्का-मुक्की की कड़े शब्दों में निंदा की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next