एप डाउनलोड करें

डांस करते समय गिरकर दूल्हे के भाई की मौत : शादी की खुशियां गम में बदल गईं

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 09 Mar 2024 12:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • यूपी- एटा में 15 साल के बच्चें की मौत. 
  • हार्ट अटैक पोस्टमार्टम में आया.
  • डीजे पर नाचे समय अचानक से गिरा था नीचे.

उत्तर प्रदेश : सकीट थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में बुधवार रात बड़े भाई के मंडप कार्यक्रम में डीजे पर डांस करते समय किशोर गिरकर बेहोश हो गया. जिसकी मौत हो गई.

बृहस्पतिवार को औपचारिक ढंग से शादी की रस्में पूरी की गईं. मुबारिकपुर सराय निवासी विशेष कुमार की बृहस्पतिवार को जनपद मैनपुरी में भोगांव के पास ग्राम तदारी में बरात जानी थी. उससे पूर्व बुधवार को मंडप कार्यक्रम रखा गया था. रात के समय डीजे लगाकर परिजन व मिलने वाले लोग डांस कर रहे थे. 

दूल्हे का छोटा भाई सुधीर (15) भी नाचकर खुशी मना रहा था. इस दौरान वह गिरकर बेहोश हो गया. जिससे वहां खलबली मच गई. डीजे बंद करा दिया गया और परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही शादी की खुशियां गम में बदल गईं.

ग्राम प्रधान सचिन वर्मा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे डीजे पर डांस चल रहा था. सभी लोग शादी की खुशी मना रहे थे. साथ ही परिवार के लोग बृहस्पतिवार को बरात की तैयारी भी कर रहे थे. इस दौरान हुए इस हादसे से पूरा घर गमगीन है.

चिकित्सकों के अनुसार हृदयगति रुकने से मौत हुई है. परिजन के अनुसार सुधीर को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. प्रधान ने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार के बाद तय किया गया कि शादी को औपचारिक ढंग से कर लिया जाए. गिनती के चार-पांच लोग बरात में गए हैं और वहां रस्में अदा की गई हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next