इटावा : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें विश्वासघाती बताया. शिवपाल ने कहा कि रघुराज सिंह शाक्य उनके शिष्य नहीं हैं. उन्होंने धोखा दिया और उन्हें बहू डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.
अपने निर्वाचन इलाके जसवंतनगर के सरसई हेलू गांव में बहू और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा, ” मैंने रघुराज की नौकरी लगवाई. उन्हें दो बार सांसद और विधायक बनाया, लेकिन उन्होंने ही धोखा दिया. रघुराज अपने आपको मेरा शिष्य बताते हैं, लेकिन उन्होंने ही विश्वासघात किया.” इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अब पूरा परिवार एक है. मुलायम सिंह के निधन के बाद हो रहा यह उपचुनाव अब प्रतिष्ठा का सवाल है. शिवपाल ने कहा कि अब परिवार एक ही रहेगा. शिवपाल ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं.