उत्तर प्रदेश. भाजपा के पूर्व लोकसभा सांसद शरद त्रिपाठी का कल निधन हो गया. संत कबीरनगर से रहे पूर्व सांसद ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी 50 वर्षीय त्रिपाठी लंबे समय से जिगर की बीमारी से ग्रस्त थे. काफी समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. त्रिपाठी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और कहा कि उन्हें समाज की सेवा और गरीबों के लिए काम करना पसंद था। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से सांसद रहे. त्रिपाठी का बुधवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शरद त्रिपाठी के असामयिक निधन ने मुझे और कई अन्य लोगों को दुखी कर दिया है. उन्हें समाज की सेवा करना और गरीबों के लिए काम करना पसंद था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में संत कबीर नगर से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के देवरिया से सांसद हैं.
ये खबर भी पढ़े : राजनीति मंच : मुख्यमंत्री देगें इस्तीफा...! भाजपा आलाकमान ने लिया फैसला