एप डाउनलोड करें

राजनीति मंच : मुख्यमंत्री देगें इस्तीफा...! भाजपा आलाकमान ने लिया फैसला

दिल्ली Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 02 Jul 2021 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. उत्तराखंड में सियासी हलचल, तीरथ सिंह रावत के बाद दो मंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शीघ्र अपना इस्तीफा भाजपा आलाकमान को सौंपने जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को आज दिल्ली बुलाया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी चिंतन बैठक के तुरंत बाद दिल्ली तलब किया गया था. आज सीएम तीरथ सिंह रावत की देहरादून वापसी थी, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है और वह दिल्ली में ही हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर तीरथ सिंह रावत से इस्तीफा देने के लिए कहा है. अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा. बता दें कि  पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर 2021 तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है. इसी को देखते हुए रावत को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद हटाया गया था. कई बार रावत अपनी बेतूके बोल वचन के कारण भी खासे चर्चा में आए थे. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अगले साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तीरथ सिंह की अगुआई में लड़ने के मूड में नहीं है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next