यूपी : उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों जानवरों की वजह से अजीब-गरीब किस्से हो रहे हैं. कुछ दिन पहले चूहे के पोस्टमार्टम की घटना सुर्खियों में रही थी, जिसके बाद कुत्ते के पिल्ले की हत्या का भी मामला सामने आया था. इन घटनाओं के बाद मुर्गा और बिल्ली की लड़ाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
यहां की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका मुर्गा पड़ोसी की बिल्ली ने खा लिया है. जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली के मोहनपुर गांव का बताया जा रहा है. यहां एक बिल्ली पड़ोसी के मुर्गे को खा गई, जिसको लेकर विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
पुलिस का कहना है कि मोहनपुर की महिला ने घर में मुर्गे पाल रखे हैं. लंबे समय से वह मुर्गे पाल रही है. 1 दिसंबर 2022 की दोपहर पड़ोस में रहने वाले नदीम की बिल्ली ने उनके मुर्गों को खा लिया. जब इसकी शिकायत नदीम से की तो उसके परिवार के बाकी सदस्यों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पीटकर लहूलुहान कर दिया.
शोर शराबा सुनकर बाकी लोग भी जमा हो गए. जैसे तैसे लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया. महिला ने शिकायत में कहा है कि बिल्ली इससे पहले भी कई बार मुर्गे खा चुकी है, जिसको लेकर विवाद हो चुका है. इसके बाद मुर्गे की सुरक्षा के लिए लोगों ने जाली लगाकर बचाव कर लिया था, जिससे कि बिल्ली मुर्गा तक न पहुंच सके, लेकिन इस बार बिल्ली ने मुर्गे पर हमला कर दिया. यह विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अभी कुछ दिन पहले ही बदायूं में एक व्यक्ति ने चूहे को नाली में डुबोकर मार दिया था, जिसके बाद चूहे का बरेली में पोस्टमार्टम कराया गया था. यह मामला सुर्खियों में रहा.