उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस का 18 सितंबर से टूंडला स्टेशन पर ठहराव होगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार (ट.) नीलांचल एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार (ट.)-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का 18 सितंबर को टूंडला स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ से टूंडला जाने एवं वापस आने वाले यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा।