एप डाउनलोड करें

Shadi.com से अप्रोच, नौकरीपेशा महिलाओं को फंसाकर करता था शादी, उनके नाम से लोन लेकर हो जाता था फरार

उत्तर प्रदेश Published by: PALIWALWANI Updated Sat, 22 Mar 2025 11:48 AM
विज्ञापन
Shadi.com से अप्रोच, नौकरीपेशा महिलाओं को फंसाकर करता था शादी, उनके नाम से लोन लेकर हो जाता था फरार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ठग नौकरीपेशा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी कर कर लाखों रुपये ऐंठता था। शख्स पर आरोप है कि वह मेट्रिमोनियल वेबसाइट की मदद से नौकरीपेशा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनसे शादी कर लाखों रुपये वसूलता था। तीन महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दो शिक्षिकाएं चुर्क क्षेत्र स्थित एक स्कूल पहुंची और बताया कि इस स्कूल में काम करने वाले एक शिक्षक ने उनसे शादी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति एक दूसरी टीचर से शादी कर रहा है। दोनों ने इसे लेकर काफी हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची जिसके बाद शिक्षिकाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं। इस मामले में आरोपी चुर्क चौकी क्षेत्र निवासी शख्स के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं स्कूल की तीसरी शिक्षिका को भी लेकर कोतवाली पहुंची।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

संतकबीरनगर में पहली पत्नी ने केस दर्ज कराया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मामले की तफ्तीश करने पर सामने आया कि आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर 9 शादियां की। वह ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं और व्यापारिक महिलाओं को शिकार बनाता था। आरोपी शादी के बाद पत्नियों के नाम पर लाखों का लोन लेता था और रुपये ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़कर फरार हो जाता था। वहीं, मामला सामने आने के बाद अब पहचानने से इनकार कर रहा है।

शादी.कॉम से करता था महिलाओं को अप्रोच

कोतवाली पहुंची एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह टीचर है। जून 2014 में शादी.कॉम के माध्यम से उसकी शादी सोनभद्र निवासी व्यक्ति से हुई थी। उससे उन्हें एक बेटा भी है। शादी के बाद जब वह पति से ट्रांसफर कराकर सोनभद्र आने की बात करती तो वह किसी न किसी बहाने टाल देता है। इस बीच उन्हें पता चला कि आरोपी ने चुर्क क्षेत्र निवासी एक स्कूल की शिक्षिका से भी शादी की है और उसी के साथ रहता है। संतकबीरनगर निवासी एक और टीचर ने भी उसी शख्स से शादी होने की बात कही। महिला ने बताया कि उसने 40 लाख का लोन भी कराया है। तीनों महिलाओं का आरोप है कि आरोपी शख्स ने 7-8 नौकरीपेशा महिलाओं को धोखे में रखकर शादी की है।

शख्स ने अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर,और सोनभद्र की महिलाओं को शिकार बनाया है। वह ज्यादातर शादी डॉट कॉम और परिचितों के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था। आरोपी युवक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला है। पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next