एप डाउनलोड करें

मेनारिया धर्मशाला का काम पूर्ण : शीघ्र होगा शुभारंभ : 700 भामाशाह होंगे सम्मानित

उदयपुर Published by: चंद्रशेखर मेहता - Editor Menariya Sandesh Updated Sun, 09 Jan 2022 01:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रतापगढ़ : (चंद्रशेखर मेहता-संपादक मेनारिया संदेश...) अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति आसावरा माताजी कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता (इंदौर) की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अंबालाल मेनारिया (मादड़ी) उदयपुर ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. धर्मशाला की लगभग 2 बीघा भूमि में 14, 700 वर्ग फीट पर भवन निर्माण कार्य किया गया. जिसमें एक करोड़ 12 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं, और एक करोड़ 20 लाख की लागत आएगी. जिसका शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अंबालाल मेनारिया ने आगे बताया कि धर्मशाला में 22 कमरे बनाए गए. जिनमें 5 एसी और 18 अटैच रूम है. 7 दुकाने भी बनाई गई. 700 भामाशाह जिन्होंने ने धर्मशाला के लिए तन, मन, धन से सहयोग दिया हैं. बैठक में शुभारंभ की तैयारियों, को लेकर दानदाताओं से अर्थ सहयोग शेष गांव में संपर्क कर धनराशि एकत्रित करने भामाशाहों को भी सम्मानित करने सहित कई सामाजिक बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई. जिनमें सर्वश्री पदाधिकारी एडवोकेट हुक्मीचंद मेनारिया, मांगीलाल सिंगावत, नाथूलाल मेनारिया मेनार, बंसीलाल मेनारिया, नारायणलाल मेनारिया मादड़ी,  उदयपुर, एडवोकेट प्रकाश जोशी, ओम पानेरी इंदौर, देवीलाल मेनारिया, रामबाबू नागदा, प्रकाश पुरोहित, राजू नागदा नीमच, दशरथ मेनारिया चित्तौड़. आदि मौजूद थे. समाजसेवी श्री अंबालाल नागदा (चिकारड़ा) ने आय और व्यय विवरण प्रस्तुत किया. 

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता संपादक मेनारिया संदेश ने कहा कि जिन बंधुओं ने राशि की घोषणा की है वह शीघ्र राशि जमा कराएं. प्रतापगढ़ जिले के जो दानदाता इच्छुक है, वे भी राशि की घोषणा करें. ?अंशदान राशि कम हो या ज्यादा, किंतु प्रत्येक गांव का योगदान होना अपेक्षित हैं. सभी भामाशाहों का समारोह में सम्मान किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने बताया कि भादवा माता में भी समाज की धर्मशाला तैयार हो गई हैं. पूर्व उपाध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि धर्मशाला के उद्घाटन के साथ ही दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी. आने दिनों में मेनारिया समाज एक नया इतिहास लिखने जा रहा हैं, जिसका सभी को बेहद इंतजार हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next